Lesser-Known Interesting Facts About 'Captain Cool' MS Dhoni (Image Source: Google)
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है। धोनी वे खुद को जिस तरह से बतौर कप्तान, बल्लेबाज, विकेटकीपर और फिनिशर स्थापित किया वो काबिले तारीफ था।
धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को हुआ और वह बचपन से ही अपनी अजीबोगरीब बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते थे। कई बार धोनी का दूसरे कप्तानों से अलग होना भी मैदान पर दिख जाता था जब वो सबको चौंकाने वाले फैसले से खेल पलट देते थे।
एक नजर डालते हैं धोनी के क्रिकेट करियर और जीवन से जुड़े कुछ मनोरंजक और रोचक तथ्य के बारे में।