Advertisement
Advertisement
Advertisement

ये प्रेम कहानी कुछ हटकर है- इमरान ताहिर और सुमैय्या दिलदार

27 सितंबर , नई दिल्ली (CRICKETNMORE) । क्रिकेट में लव स्टोरी की बात की जाए को कई ऐसे क्रिकेटर रहें हैं जिनकी मोहब्बत आज भी एक मिशाल है। चाहे वो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और अंजली तेंदुलकर की लव स्टोरी

Advertisement
Love story of Pakistani born South African cricket
Love story of Pakistani born South African cricket ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 27, 2015 • 08:27 AM

27 सितंबर , नई दिल्ली (CRICKETNMORE) । क्रिकेट में लव स्टोरी की बात की जाए को कई ऐसे क्रिकेटर रहें हैं जिनकी मोहब्बत आज भी एक मिशाल है। चाहे वो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और अंजली तेंदुलकर की लव स्टोरी हो या फिर सौरव गांगुली औऱ डोना की लव स्टोरी। इन लव स्टोरी में प्यार को पाने में खासा मसक्कत नहीं करना पड़ा था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 27, 2015 • 08:27 AM

लेकिन इन लव स्टोरी में यदि किसी खिलाड़ी ने अपनी मोहब्बत को पाने के लिए सिमाओं की परवाह किए बिना सरहदों को पार कर लिया वो सिर्फ एक ही क्रिकेटर है साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर। लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने अपने प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से साउथ अफ्रीका तक का सफर तय किया है।

Trending

पाकिस्तान में जन्में इमरान ताहिर पहले पाकिस्तान के अंडर- 19 टीम से खेला करते थे। 1998 में इमरान ताहिर पाकिस्तान अंडर – 19 टीम के साथ साउथ अफ्रीका के दौरे पर गए थे। इसी दौरान इमरान ताहिर की मुलाकात साउथ अफ्रीका में रह रहीं एक भारतीय मूल की लड़की सुमैय्या दिलदार से हुई। सुमैय्या दिलदार के साथ इमरान ताहिर की काफी अच्छी दोस्ती हो गई।

समय के साथ – साथ दोनों एक दूसरे को करीब से जाननें लगे। इमरान के पाकिस्तान लौटने के बाद भी दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला और भी बढ़ने लगा। दोनों के ऊपर प्यार के बादल इस कदर बरसे कि इमरान ताहिर ने साउथ अफ्रीका में ही बसने का फैसला कर लिया। इमरान ताहिर अपने फैसले को लेकर बेहद गंभीर थे उनके इस फैसलें को और भी आत्मविश्वास मिला जब साउथ अफ्रीका के घरेलू टीम में खेलने वाले उनके दोस्त गुलाम बोदी ने इमरान को साउथ अफ्रीका में बसने की सलाह के साथ – साथ इमरान की काफी मदद की।

इसके बाद ताहिर साउथ अफ्रीका चले गए और 2006 में सुमैय्या दिलदार से शादी कर ली औऱ शादी के कुछ समय के बाद इमरान ताहिर को साउथ अफ्रीका की सीटीजनशिप मिल गई।

साउथ अफ्रीका में पूरी तरह से अपनी वाईफ सुमैय्या के साथ शिफ्ट होने के बाद ताहिर ने साउथ अफ्रीका में घरेलू क्रिकेट खेलना शुरु किया। घरेलू मैचों में अपनी मेहनत से ताहिर ने शानदार खेल का मुजाएरा पेश किया। बेहतरीन परफॉर्मेंस का ही कारण था कि साउथ अफ्रीका में इमरान ताहिर की गेंदबाजी के चर्चे बड़ें लेवल पर होने लगे।


साउथ अफ्रीका बनाम भारत -  महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला सीरीज


अपने बेहतरीन खेल के दम पर 1 जनवरी 2011 को इमरान ताहिर ने साउथ अफ्रीका के नेशनल टीम के लिए क्वालिफाई कर लिया। 2011 वर्ल्ड कप के पहले हुए भारत और साउथ अफ्रीका के वनडे सीरीज के लिए ताहिर को अफ्रीकी टीम में शामिल कर लिया गया लेकिन ताहिर को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

उस समय के कप्तान रहे ग्रेम स्मिथ ने ताहिर के बारे में कहा था कि हम नहीं चाहते कि वर्ल्ड कप के पहले ताहिर की गेंदबाजी से दुनिया को परिचय कराएं। साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप 2011 में इमरान ताहिर तुरुप के इक्के साबित होगें। यही वजह थी कि ताहिर को भारत के साथ वनडे सीरीज में नहीं खेलाया गया था।

इमरान ताहिर को वर्ल्ड कप 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलना का मौका मिला। इसके बाद से इमरान ताहिर साउथ अफ्रीका के टीम के लिए लगातार खेलकर कई शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं। अभी तक के परफॉर्मेंस के बारे में बात कि जाए तो इमरान ताहिर ने 44 वनडे मैच खेलकर 77 विकेट चटकाए हैं तो वहीं 16 टेस्ट मैच में इमरान ताहिर ने 43 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

इमरान ताहिर ने अपने क्रिकेट करियर की जो कल्पना अपने सपने में की होगी, उस सपने को साकार करने में उनका प्यार सुमैय्या ने काफी मदद की है। इस लव स्टोरी ने एक बार फिर साबित कर दिया प्यार यदि सच्चा हो तो जिन्दगी बिल्कुल आसान और लुभावना हो जाता है जैसा इमरान ताहिर के साथ हुआ है। इन दिनों जब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच क्रिकेट सीरीज का शूमार सबके ऊपर चढ़ रहा है तो वहीं इमरान ताहिर की यह लव स्टोरी भी अपने आप में एक कमाल की कहानी है। सचिन तेंदुलकर ने भी इमरान ताहिर की गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को बचकर रहने की सलाह दी है।

तो  2 अक्टूबर से शुरु होने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के सीरीज में इमरान ताहिर के परफॉर्मेंस पर भी सबकी नजर रहेगी।


विशाल भगत

Advertisement

TAGS
Advertisement