जब ऑस्ट्रलिया ने एक दिन में बनाए थे 721 रन, डॉन ब्रैडमैन ने सिर्फ चौकों से ठोक डाले थे 128 रन
क्रिकेट के इतिहास में कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जिनका टूटना काफी मुश्किल लगता है। उनमें से ही एक रिकॉर्ड है जो पिछले 74 सालों से बरकरार है। यह रिकॉर्ड है फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक दिन में सबसे ज्यादा रन
क्रिकेट के इतिहास में कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जिनका टूटना काफी मुश्किल लगता है। उनमें से ही एक रिकॉर्ड है जो पिछले 74 सालों से बरकरार है। यह रिकॉर्ड है फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने का, जो 15 मई 1948 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बनाया था।
डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की काउंटी टीम एसेक्स के खिलाफ सदन-ऑन-सी में खेले गए मुकाबले में पहले दिन 129 ओवरों में 721 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। 6 घंटे में 5.58 की प्रति ओवर रनरेट से रन बनाए थे, जो मॉर्डन क्रिकेट में देखने को मिलना मुश्किल है।
Trending
कप्तान डॉन ब्रैडमैन ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 125 मिनट में 187 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान ब्रैडमैन के बल्ले से 32 चौके जमाए, यानी 128 रन उन्होंने सिर्फ चौकों की बदौलत ही बनाए।
उनके अलावा बिल ब्राउन ने 153 रन, सैम लॉक्सटन ने 120 रन,रॉन सैगर्स ने नाबाद 104 रन औऱ सिड बार्नेस ने 79 रनों की पारी खेली। इस दौरान टीम के 5 खिलाड़ी ऐसे रहे जो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए।
#ThisDayThatYear : The Highest Score In a single day in a FC Match!
.
.#Australia #australiacricket #aussie #donbradman #cricket #OnThisDay pic.twitter.com/OcSppfK7MF— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 15, 2021इसके जवाब में एसेक्स की टीम दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी तो पहली पारी में 36.5 ओवरों में सिर्फ 83 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद फॉलोऑन में दूसीर पारी में एसेक्स ने 78.4 ओवरों में 187 रन बनाए। जिसमें कप्तान टॉम पियर्स ने 71 रन और पीटर स्मिथ ने 54 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई को पारी और 451 रन से जीत हासिल हुई।