क्रिकेट के इतिहास में कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जिनका टूटना काफी मुश्किल लगता है। उनमें से ही एक रिकॉर्ड है जो पिछले 74 सालों से बरकरार है। यह रिकॉर्ड है फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने का, जो 15 मई 1948 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बनाया था।
डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की काउंटी टीम एसेक्स के खिलाफ सदन-ऑन-सी में खेले गए मुकाबले में पहले दिन 129 ओवरों में 721 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। 6 घंटे में 5.58 की प्रति ओवर रनरेट से रन बनाए थे, जो मॉर्डन क्रिकेट में देखने को मिलना मुश्किल है।
कप्तान डॉन ब्रैडमैन ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 125 मिनट में 187 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान ब्रैडमैन के बल्ले से 32 चौके जमाए, यानी 128 रन उन्होंने सिर्फ चौकों की बदौलत ही बनाए।