टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का अब तक का सफर, 57% मुकाबलों में मिली है जीत
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 34 मुकाबले खेले हैं जिसमें 19 में जीत और 14 मुकाबलों में उसे हार मिली है। 1 मुकाबला टाई रहा था। पाकिस्तान का विनिंग परसेंटेज 57.35 का है।
टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान की गिनती सबसे मजबूत टीमों में होती है यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। क्रिकेट इतिहास में टी-20 वर्ल्ड कप अब तक 6 बार खेला गया और लगभग हर बार पाकिस्तान टीम ने अपनी छाप छोड़ने में कामयाबी पाई है।
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 34 मुकाबले खेले हैं जिसमें 19 में जीत और 14 मुकाबलों में उसे हार मिली है। 1 मुकाबला टाई रहा था। पाकिस्तान का विनिंग परसेंटेज 57.35 का है। आइए नजर डालते हैं पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप के सफर पर-
Trending
टी20 वर्ल्ड कप 2007
इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने धुंआ उड़ा दिया था। भारत को छोड़कर पाकिस्तान की टीम 2007 टी20 वर्ल्ड कप में किसी से नहीं दबी और फाइनल तक का सफर तय किया। शोएब मलिक की कप्तानी में उतरी पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल मुकाबले में उसे भारत ने 5 रनों से हराया था।
टी20 वर्ल्ड कप 2009
टी20 वर्ल्ड कप 2009 इंग्लैंड में आयोजित किया गया था जिसे पाकिस्तान ने जीता था। यूनुस खान की कप्तानी में उतरी पाक टीम को अपने पहले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड के हाथों 48 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके बाद श्रीलंका ने भी ग्रुप स्टेज में उसे हराया था। हालांकि, इन हार ने पाकिस्तान के इरादों को नहीं तोड़ा और उसने फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
टी20 वर्ल्ड कप 2010
वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2010 में पाकिस्तान ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। शाहीद अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वर्ल्ड कप में उनके लिए राह का रोड़ा बनी। सेमीफाइनल मुकाबले में पाक को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से हराया था। टी20 वर्ल्ड कप 2010 इंग्लैंड ने जीता था।
टी20 वर्ल्ड कप 2012
यह वर्ल्ड कप श्रीलंका में आयोजित किया गया था। मोहम्मद हफीज की कप्तानी में उतरी पाकिस्तान की टीम ने एकबार फिर सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में कामयाबी पाई थी। टी20 वर्ल्ड कप 2012 के शुरुआती मुकाबलों में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को हराकर पाक ने सुपर 8 में प्रवेश किया। सुपर 8 में टीम इंडिया के हाथों उसे 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था वहीं सेमीफाइनल में उसे श्रीलंका ने 16 रनों से हराया था। टी20 वर्ल्ड कप 2012 वेस्टइंडीज ने जीता था।
टी20 वर्ल्ड कप 2014
मोहम्मद हफीज की कप्तानी में उतरी पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2014 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। टी20 वर्ल्ड कप 2014 के पहले मुकाबले में भारत के हाथों मिली हार के बाद पाक ने अपने अन्य दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम को जरूर हराया लेकिन महत्वपूर्ण मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों हारकर वह टी20 वर्ल्ड कप 2014 में ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी।
टी20 वर्ल्ड कप 2016
टी20 वर्ल्ड कप 2016 भारत में आयोजित किया गया था। शाहीद अफरीदी की कप्तानी में यह टी20 वर्ल्ड कप पाक के इतिहास का सबसे खराब वर्ल्ड कप रहा। टी20 वर्ल्ड कप 2016 में पाकिस्तान की टीम ने अपना एकमात्र मुकाबला बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के खिलाफ जीता था। इसके बाद वह लगातार भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से अपने तीन मैच हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हुई थी।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads