Advertisement

एक ऐसा खिलाड़ी जो IPL के लगातार 6 सीजन में, हर सीजन किसी नई टीम के लिए खेला 

Parthiv Patel IPL: अक्सर इस रिकॉर्ड की चर्चा तो होती है कि एक खिलाड़ी अपने आईपीएल करियर में कितनी टीम के लिए खेला पर ये तो किस्सा ही अलग है। लगातार 6 सीजन में, हर साल एक खिलाड़ी की टीम बदलती

Advertisement
 Parthiv Patel played in the IPL for six different teams across six seasons
Parthiv Patel played in the IPL for six different teams across six seasons (Image Source: Twitter)
Charanpal Singh Sobti
By Charanpal Singh Sobti
Mar 16, 2025 • 03:41 PM

Parthiv Patel IPL: अक्सर इस रिकॉर्ड की चर्चा तो होती है कि एक खिलाड़ी अपने आईपीएल करियर में कितनी टीम के लिए खेला पर ये तो किस्सा ही अलग है। लगातार 6 सीजन में, हर साल एक खिलाड़ी की टीम बदलती रही। एक टीम ने बाहर किया या कोई और वजह थी, तो किसी दूसरी टीम ने अपनी जरूरत में नया कॉन्ट्रैक्ट दिया। ये अनोखा रिकॉर्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल के नाम है। उनके आईपीएल करियर की चर्चा से पहले इस रिकॉर्ड में शामिल उन 6 अलग-अलग फ्रेंचाइजी का नाम जिनके लिए वे खेले :

Charanpal Singh Sobti
By Charanpal Singh Sobti
March 16, 2025 • 03:41 PM

2010- चेन्नई सुपर किंग्स

Also Read

2011- कोच्चि टस्कर्स केरल

2012- डेक्कन चार्जर्स

2013- सनराइजर्स हैदराबाद

2014- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

2015- मुंबई इंडियंस

पार्थिव पटेल को आईपीएल के पहले सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन में खरीदा और कॉन्ट्रैक्ट था 1.30 करोड़ रुपये का। 3 सीजन लगातार खेले। वे विशेषज्ञ विकेटकीपर थे पर क्योंकि विकेटकीपिंग ड्यूटी एमएस धोनी के पास थी, इसलिए टीम ने बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा इस्तेमाल किया। ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू हेडन एवं माइकल हसी तथा मुरली विजय के साथ ओपनिंग करते थे। 

2011 सीजन के लिए ऑक्शन पूल में थे और कोच्चि टस्कर्स केरल ने खरीद लिया 1.33 करोड़ रुपये में। कोच्चि टस्कर्स के साथ एक ही सीजन रह पाए पर इसमें भी एक बड़ा मजेदार रिकॉर्ड बना। टीम के सीजन के आख़िरी मैच तक पहुंचने तक ही ये तय हो चुका था कि वे प्लेऑफ के रेस से बाहर हैं। ऐसे में टीम के नियमित कप्तान महेला जयवर्धने वापस श्रीलंका लौट गए और मैनेजमेंट ने हैरान करते हुए, ब्रैड हॉज को नहीं, पार्थिव को कमान थमा दी। इससे दो ख़ास रिकॉर्ड बने : 1. ये इस टीम का आख़िरी आईपीएल मैच साबित हुआ और टीम हारी, 2. चूंकि पार्थिव इसके बाद फिर कभी आईपीएल में कप्तान बने नहीं, इसलिए इस हार की वजह से उनका नाम, आईपीएल के उन कप्तान की लिस्ट में आ गया जो आईपीएल में कप्तान तो बने पर कोई मैच न जीते। संयोग से ये मैच उनकी पिछली टीम और चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध चेपक में था। 

इस तरह 2012 सीजन के लिए फिर से नई टीम की तलाश। 2012 आईपीएल ट्रेडिंग विंडो के दौरान उन्हें डेक्कन चार्जर्स ने 2.99 करोड़ रूपये में खरीद लिया। सभी मैच खेले, लेकिन कुछ ख़ास न किया। 2013 के लिए नई टीम की तलाश करनी पड़ी क्योंकि डेक्कन चार्जर्स टीम का आईपीएल सफर भी यहीं ख़त्म हो गया। इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने लिया उसी कीमत पर। बड़ा अच्छा रहा सीजन उनके लिए और 115.29 के स्ट्राइक रेट से 294 रन बनाए।

तब भी 2014 में और एक नई टीम। इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चुना 1.40 करोड़ रुपये में और इसके साथ ही पार्थिव पटेल का साउथ की सभी 4 फ्रेंचाइजी के लिए खेलने का राउंड पूरा हो गया। वे तो क्रिस गेल के साथ ओपनिंग पार्टनर भी थे पर कुछ ख़ास कामयाब न रहे और 205 रन बनाए। आरसीबी खुद पॉइंट्स टेबल में नीचे से सिर्फ एक नंबर ऊपर थी और नजला पार्थिव पर भी गिरा। 

पार्टिव पटेल को 2015 आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस ने साइन किया (कीमत में कोई बढ़ोतरी न हुई) और मजे की बात ये कि रोल विकेटकीपर का नहीं, ओपनर का था। मुंबई इंडियंस से नाम जुड़ते ही वे आईपीएल में 6 अलग-अलग टीम के लिए खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इस रिकॉर्ड पर किसी ने ध्यान न दिया कि 6 साल में 6 टीम और ये रिकॉर्ड आज तक सिर्फ उनके नाम है। 

इसके बाद टीम बदलने का सिलसिला रुका। 2017 तक मुंबई इंडियंस के कॉन्ट्रैक्ट में थे और जनवरी 2018 में, उन्हें ऑक्शन में, उनकी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीद लिया। यहीं 1.70 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला पार्थिव पटेल को। वे 2020 तक खेले और यही उनकी आख़िरी टीम थी। 

वैसे क्या और कोई भी पार्थिव पटेल के 6 सीजन में 6 टीम के रिकॉर्ड के करीब पहुंचा? इस संदर्भ में दो खिलाड़ी, लगभग उसी दौर में इस रिकॉर्ड के करीब थे। उनके आईपीएल करियर की चर्चा अलग स्टोरी है पर नाम और साल बड़ा मजेदार इशारा देते हैं। 

एरॉन फिंच उनके करीब थे और 5 सीजन में 5 अलग-अलग टीम के लिए खेले :

2012- दिल्ली कैपिटल्स

2013- पुणे वारियर्स

2014- सनराइजर्स हैदराबाद

2015- मुंबई इंडियंस

2016- गुजरात लायंस

इरफान पठान भी करीब थे और 5 सीजन में 5 अलग-अलग टीम के लिए खेले :

2013- दिल्ली डेयरडेविल्स

2014- सनराइजर्स हैदराबाद

2015- चेन्नई सुपर किंग्स

2016- राइजिंग पुणे सुपरजायंट 

2017- गुजरात लायंस

Also Read: Funding To Save Test Cricket

- चरनपाल सिंह सोबती
 

Advertisement

Advertisement