न्यूजीलैंड की टीम भारत टूर पर हो तो ये नहीं हो सकता कि एजाज पटेल (Ajaz Patel) का जिक्र न हो। न्यूजीलैंड टीम ने भारत में 37 टेस्ट में से मौजूदा पहले टेस्ट की जीत के बावजूद सिर्फ 3 टेस्ट जीते हैं जबकि 17 हारे। नवंबर 1988 के बाद से न्यूजीलैंड ने भारत को भारत में टेस्ट में अब हराया है। यहां जीतना उनके लिए कितना मुश्किल रहा इसका सबूत ये कि 2021 के जिस मुंबई टेस्ट में, एजाज पटेल ने 14 विकेट (10+4) लिए, उसे भी वे हार गए थे। एजाज ने एक टेस्ट पारी में सभी 10 टेस्ट विकेट का अनोखा रिकॉर्ड बनाया। इस रिकॉर्ड को बनाने वाले, धीमे खब्बू गेंदबाज एजाज पटेल का भारत में मौजूदा सीरीज के बेंगलुरु टेस्ट तक रिकॉर्ड- 19 टेस्ट में 72 विकेट। ये रिकॉर्ड अनोखा इसलिए है क्योंकि ये सभी 72 विकेट न्यूजीलैंड से बाहर खेले टेस्ट में लिए यानि कि इन 19 में से जो 3 टेस्ट न्यूजीलैंड में खेले उनमें कोई विकेट नहीं मिला।
इस समय एजाज घरेलू टेस्ट में, कोई भी विकेट लिए बिना, सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट की लिस्ट में टॉप पर हैं। भारत में इस टूर में रिकॉर्ड आगे और बदल सकता है। उनसे पहले इस संदर्भ में टॉप पर 19वीं सदी के यॉर्कशायर के ऑलराउंडर विली बेट्स (Willie Bates) थे- 50 विकेट। इस रिकॉर्ड की ख़ास बात ये है कि जहां एक तरफ वे ऑस्ट्रेलिया तीन टूर पर गए- इंग्लैंड में कभी टेस्ट नहीं खेला ही नहीं। इसलिए अगर उन क्रिकेटर को देखें जो एजाज की तरह से अपनी पिचों पर भी टेस्ट खेले तो उनसे पहले भारत के तेज गेंदबाज आरपी सिंह (RP Singh) का नाम टॉप पर था- 14 टेस्ट में 40 विकेट जिसमें भारत में दो टेस्ट बिना विकेट शामिल हैं।
अब भारत के इन्हीं आरपी सिंह की बात करते हैं। कौन आरपी सिंह? लिस्ट देखें तो- दो आरपी सिंह का नाम है। पूरा नाम लिखें तो- दोनों का नाम रूद्र प्रताप सिंह। रणजी टीम- दोनों उत्तर प्रदेश के लिए खेले। कैसे खिलाड़ी थे- दोनों खब्बू सीमर और दोनों ने टीम इंडिया के लिए अटैक की शुरुआत की। खैर इसके बाद और बारीकी से देखें तो फर्क मिल जाएंगे और सबसे बड़ा ये कि जिन आरपी सिंह की यहां बात कर रहे हैं वे टेस्ट खेले जबकि दूसरे का नाम कभी टेस्ट टीम में नहीं आया। इनके बारे में लिखते हुए जानकार भी कई बार गलती कर जाते हैं। कई जगह इन्हें आरपी सिंह सीनियर (जो ओडीआई खेले) और आरपी सिंह जूनियर (जो तीनों फॉर्मेट में खेले) लिखा है पर ये नाम ज्यादा चर्चा में नहीं हैं।