2nd ODI: गेंदबाजों के दम पर श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-0 से किया कब्ज़ा
श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने सीरीज पर 2-0 से अपना कब्ज़ा जमा लिया।
श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शनों की मदद से 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने सीरीज पर 2-0 से अपना कब्ज़ा जमा लिया। पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में खेला गया दूसरा वनडे मैच बारिश के कारण 44-44 ओवर का हो गया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 36 ओवर में 189 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन शेरफेन रदरफोर्ड ने बनाये। उन्होंने 82 गेंद में 7 चौको और 4 छक्कों की मदद से 80 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। गुडाकेश मोती ने 61 गेंद में 6 चौको की मदद से नाबाद 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
Trending
रदरफोर्ड और मोती ने 9वें विकेट के लिए 119(115) रन की महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी निभाई। एक समय वेस्टइंडीज ने 58 के स्कोर पर 8 विकेट खो दिए थे। इसके बाद रदरफोर्ड और मोती की साझेदारी वेस्टइंडीज को मैच में वापस लेकर आये और चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट वानिंदु हसरंगा ने हासिल किये। महीश तीक्ष्णा और असिथा फर्नांडो ने 3-3 विकेट लेने में सफलता हासिल की है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने मैच को 38.2 ओवर में 5 विकेट खोकर और 190 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। कप्तान चरित असलंका ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 61 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। निशान मदुश्का ने 44 गेंद में 6 चौको की मदद से 38 रन की पारी खेली। सदीरा समरविक्रमा ने भी 38(50) रन की पारी खेली। जनिथ लियानागे ने 34 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन का योगदान दिया।
मदुश्का और समरविक्रमा ने तीसरे विकेट के लिए 62(65) रन जोड़े। कप्तान असलंका और लियानागे ने 5वें विकेट के लिए 55(65) रन की साझेदारी निभाई। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट अल्ज़ारी जोसेफ ने अपने नाम किये। एक-एक विकेट गुडाकेश मोती और रोस्टन चेज़ अपनी झोली में डालने में कामयाब रहे।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: एलिक अथानाज़े, ब्रैंडन किंग, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, हेडन वॉल्श, जेडेन सील्स, अल्ज़ारी जोसेफ।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: निशान मदुश्का, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, कामिन्दु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्ष्णा, असिथा फर्नांडो।