श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शनों की मदद से 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने सीरीज पर 2-0 से अपना कब्ज़ा जमा लिया। पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में खेला गया दूसरा वनडे मैच बारिश के कारण 44-44 ओवर का हो गया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 36 ओवर में 189 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन शेरफेन रदरफोर्ड ने बनाये। उन्होंने 82 गेंद में 7 चौको और 4 छक्कों की मदद से 80 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। गुडाकेश मोती ने 61 गेंद में 6 चौको की मदद से नाबाद 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
रदरफोर्ड और मोती ने 9वें विकेट के लिए 119(115) रन की महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी निभाई। एक समय वेस्टइंडीज ने 58 के स्कोर पर 8 विकेट खो दिए थे। इसके बाद रदरफोर्ड और मोती की साझेदारी वेस्टइंडीज को मैच में वापस लेकर आये और चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट वानिंदु हसरंगा ने हासिल किये। महीश तीक्ष्णा और असिथा फर्नांडो ने 3-3 विकेट लेने में सफलता हासिल की है।