Sohag Gazi: यूं तो हैदराबाद टेस्ट के दौरान बहुत कुछ ऐसा हुआ जो याद रहेगा- फिर भी टेस्ट शुरू होने का नजारा अद्भुत था। इंग्लैंड की तरफ से नई गेंद से अटैक शुरु किया मार्क वुड और डेब्यू कर रहे स्पिनर टॉम हार्टले ने और जब हार्टले ने पहला ओवर फेंका तो जायसवाल ने उनकी पहली ही गेंद पर वाइड लांग-ऑन पर छक्का जड़ दिया। किसी भी गेंदबाज को टेस्ट क्रिकेट में, अपनी पहली गेंद पर 6 का शॉट लगते देखना कभी भूलेगा नहीं। यहां तो इसी ओवर एक और 6 और अगले ओवर में दो और 4 लगे।
खैर जब पहली गेंद पर 6 लगा तो जिस एक और गेंदबाज को, ऐसा ही नजारा देखने के लिए, सबसे ज्यादा याद किया गया वे सोहाग गाजी हैं। बांग्लादेश के इस ऑफ-ब्रेक गेंदबाज ने 2012 में टेस्ट डेब्यू किया वेस्टइंडीज के विरुद्ध मीरपुर में और ऐसा लगता है कि हार्टले ने उनकी कॉपी की। देखिए-
- दोनों स्पिनर और अपनी टीम की तरफ से नई गेंद से अटैक शुरू किया
- दोनों के करियर की पहली गेंद पर 6 लगा
- दोनों के पहले ओवर में कुल दो 6 लगे
- दोनों ने डेब्यू टेस्ट में 9 विकेट लिए
- दोनों ने जब बैटिंग की तो जो पहली गेंद खेली उस पर 4 लगाया