Tim Southee batting records in Test Cricket: न्यूजीलैंड ने पिछले दिनों की अपने देश में खेली सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हरा दिया। इस टेस्ट को मेजबान टीम की जीत के साथ-साथ, हाल के सालों के न्यूजीलैंड के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक टिम साउदी के रिटायर होने के लिए भी चर्चा मिली। गजब का करियर रहा टिम साउदी का- तीनों फॉर्मेट में 776 विकेट (न्यूजीलैंड रिकॉर्ड) और रिचर्ड हेडली के बाद, उनके दूसरे सबसे ज्यादा (391) टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज।
सबसे खतरनाक, नई गेंद के गेंदबाज में से एक, हैमिल्टन में टेस्ट जीत के साथ 16 साल खेलने के बाद टेस्ट करियर खत्म- इससे बड़ी उपलब्धि और क्या होगी? ये उनका 107 वां टेस्ट था। रिचर्ड हैडली ने कहा- वे 400 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड के साथ टेस्ट करियर खत्म करने के हकदार थे। वैसे वे दुनिया के, इस समय, उन 4 खिलाड़ियों में से एक जिन्होंने हर फॉर्मेट में 100 मैच खेले।
साउदी के टेस्ट करियर के बारे में बहुत कुछ लिखा जा चुका है मीडिया में पर यहां उन कुछ ख़ास बात की चर्चा करते हैं जिन्हें नोट नहीं किया। असल में उनके आखिरी टेस्ट से ज्यादा जरूरी है उनके डेब्यू टेस्ट की चर्चा, हालांकि न्यूजीलैंड टीम उसमें हार गई थी। 2008 में नेपियर में इंग्लैंड के विरुद्ध ही टेस्ट डेब्यू किया था और न्यूजीलैंड में आम सोच ये थी कि इस टेस्ट हार ने भी एक बेहतरीन टेलेंट को खोज लिया।