किंग कोहली ने विराट शतक जड़कर एक साथ बनाए 7 दिलचस्प रिकॉर्ड
कप्तान विराट कोहली (103) के करियर के 23वें शतक के दम पर भारत ने यहा ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ऊपर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत ने मैच के तीसरे
3. कोहली ने अब तक खेले गए 69 मैचों में 12वीं बार एक टेस्ट में 200 रन बनाए हैं। इस मामले में वह पहले ही सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ चुके हैं।
4. कोहली टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। यह भारत के कप्तान पर उनका 16वां शतक है। उन्होंने एलन बॉर्डर,स्टीव वॉ और स्टीव स्मिथ (15 शतक) को पीछे छोड़ा। उनसे ज्यादा शतक ग्रीम स्मिथ (25 शतक) और रिकी पोटिंग (19 शतक) ही कोहली से आगे हैं।
Trending
5. विराट सबसे तेज 23 शतक पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं, उन्होंने 118 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। इस मामले में उनसे आगे डॉन ब्रैडमैन (58 पारियां), सुनील गावस्कर (119 पारियां) और स्टीव स्मिथ (110 पारियां) हैं।