First t20I Match (Image Source: Google)
कहते ही है कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। क्रिकेट को भी किसी एक खास चीज की जरूरत थी जिससे की उसमें और निखार आए और दुनिया भर के फैंस के अंदर इसकी दीवानगी और वर्चस्व बना रहा।
पहले टेस्ट आया, फिर वनडे और बाद में टी-20 ने क्रिकेट का दामन पकड़ा। टी-20 के आने से क्रिकेट के खेल को अलग ही उड़ान मिली और देखते -देखते आज ज़्यादातर क्रिकेट फैंस टी-20 को लेकर जितनी उत्सुकता दिखाते है वो क्रिकेट के किसी अन्य प्रारूप के लिए नहीं।
क्यों शुरू हुआ था टी-20 क्रिकेट का फॉर्मेट
साल 2007 में सितंबर के महीने में टी-20 फॉर्मेट का पहला