T20I में भारत के लिए 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज,आखिरी नाम चौंकाने वाला
ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी शतकीय पारी खेले। गायकवाड़ ने ग्लेन मैक्सवेल द्वारा डाले गए पारी के 20वें ओवर में अपना पहला शतक पूरा किया और इस ओवर में 27 रन ठोक
ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी शतकीय पारी खेले। गायकवाड़ ने ग्लेन मैक्सवेल द्वारा डाले गए पारी के 20वें ओवर में अपना पहला शतक पूरा किया और इस ओवर में 27 रन ठोक डाले। आइए जानते हैं टी-20 इंटरनेशनल में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज।
युवराज सिंह
Trending
भारत के लिए एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज हैं। युवराज ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में हुए मैच 36 रन बनाए थे। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा डाले गए ओवर में 6 छक्के जड़कर यह कीर्तिमान बनाया था।
ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ ने नवंबर (29) 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहटी में हुए मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल द्वारा डाले गए पारी के 20वें ओवर में 27 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन छक्के, दो चौके जड़े और एक रन दौड़कर लिया। गायकवाड़ ने इस ओवर के दौरान अपना पहला टी-20 शतक भी जड़ा।