Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL Special: जानें कौन हैं आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा मेडेन ओवर डालने वाले पांच गेंदबाज़

Most Maiden Overs in ipl history: आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा मेडन ओवर डिलीवर करने का रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाज़ प्रवीण कुमार के नाम है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 19, 2023 • 10:53 AM
Cricket Image for IPL Special: 5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में डाले हैं सबसे ज्यादा मेडन ओवर, लिस्ट म
Cricket Image for IPL Special: 5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में डाले हैं सबसे ज्यादा मेडन ओवर, लिस्ट म (Image Source: Google)
Advertisement

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट में एक बार फिर क्रिकेट फैंस को बड़े-बड़े छक्के देखने को मिलेंगे, लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर किये हैं। इस लिस्ट में 4 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।

5. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah): भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह आईपीएल में मेडन ओवर डिलीवर करने के मामले में पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। बुमराह ने दुनिया की सबसे कठिन लीग में अब तक कुल 8 ओवर मेडन फेंके हैं। बुमराह आईपीएल में 120 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 145 विकेट झटके हैं।

Trending


4. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga): श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज़ और यॉर्कर किंग माने जाने वाले लसिथ मलिंगा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। मलिंगा ने आईपीएल में कुल 122 मुकाबले खेले जिसके दौरान उन्होंने 8 ओवर मेडन किये। बता दें कि मलिंगा ने आईपीएल में 170 विकेट झटके हैं, इस टूर्नामेंट में उनका इकोनॉमी रेट 7.14 का रहा। मलिंगा के दम पर मुंबई इंडियंस ने कई सारे मैच जीते।

3. इरफान पठान (Irfan Pathan): अपनी लहराती गेंदों से विपक्षी बल्लेबाज़ों को परेशान करने वाले इरफान पठान आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर है। इरफान ने अपने आईपीएल करियर में कुल 10 मेडन ओवर किये। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 103 मैच खेले जिसमें उनके नाम 80 विकेट दर्ज हैं।

2. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar): स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। भुवी ने आईपीएल में अब तक कुल 11 मेडन ओवर किये हैं। वह कुल 146 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 154 विकेट झटके हैं। भुवनेश्वर इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे क्वालिटी गेंदबाज़ों में से एक हैं। वह टी20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

1. प्रवीण कुमार (Praveen Kumar): आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर किसी ओर ने ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ प्रवीण कुमार ने किये हैं। प्रवीण कुमार अपनी लहराती गेंदों से बल्लेबाज़ों को चकमा देते हैं। उन्होंने, आईपीएल ने 14 मेडन ओवर किये हैं। इस खिलाड़ी के नाम आईपीएल में कुल 90 विकेट दर्ज हैं। आगामी सीजन में भुवनेश्वर कुमार यह रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर सकते हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement