Advertisement
Advertisement
Advertisement

इन 5 गेंदबाजों ने IPL 2018 में लुटाए हैं सबसे ज्यादा रन, पहले दो नाम चौंकाने वाले

आईपीएल के 11वे सीजन में कई नए रिकॉर्ड बने और टूटे, बहुत सारे नए खिलाडी उभरकर आए और कई बड़े खिलाड़ी फ्लॉप रहे | उसी बीच एक रिकॉर्ड ऐसा भी हैं आईपीएल में हर साल गेंद और बल्ले के बीच

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 30, 2018 • 17:36 PM
Top 5 most expensive bowlers of IPL 2018
Top 5 most expensive bowlers of IPL 2018 (© BCCI)
Advertisement

आईपीएल के 11वे सीजन में कई नए रिकॉर्ड बने और टूटे, बहुत सारे नए खिलाडी उभरकर आए और कई बड़े खिलाड़ी फ्लॉप रहे | उसी बीच एक रिकॉर्ड ऐसा भी हैं आईपीएल में हर साल गेंद और बल्ले के बीच रोमांचक लड़ाई देखने को मिलती हैं| इस सीजन में बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे और गेंदबाजों की धुलाई हुई। आइए जानते हैं आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में। PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

सिद्धार्थ कॉल 

Trending


सनराइज़र्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज़ सिद्धार्थ कॉल आईपीएल शुरुआती मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बलबूते टीम इंडिया में जगह बनाई। लेकिन आईपीएल के अंत तक आते आते वह आईपीएल 2018 ही नहीं बल्कि लीग के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज़्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।  कॉल ने हैदराबाद के लिए 17 मैच खेलते हुए 26.04 की औसत और 8.84 की इकोनमी रेट से 547 रन खाए। 

ड्वेन ब्रावो 

टी-20 क्रिकेट मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो की इस साल विरोधी टीम के बल्लेबाजों की खूब पिटाई की। ब्रावो ने 16 मैचों में 38.07 की औसत और 9.96 की इकोनमी रेट से 533 रन लुटाए। 

जयदेव उनादकट 

जयदेव उनादकट जो इस साल के सबसे महंगे गेंदबाज़ थे, वह इस आईपीएल में अपनी छवि के अनुसार प्रदर्शन करने में असफल रहे।  जिसकी वजह से उनका नाम भी इस सूची में देखा जा सकता हैं। दो साल बाद आईपीएल में वापसी केर रही राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होने 15 मैच में 44.18 की औसत और 9.65 की इकोनमी रेट से 486 रन लुटाए।

 सुनील नारायण 

कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण ने इस सीजन भी एक सफल ओपनर के तौर उभरकर बहुत सुर्खिया बटोरी हैं लेकिन उधर गेंदबाज़ी में इस साल उनका रंग कुछ फीका रहा। उन्होंने  16 मैच में 27.47 की औसत और 7.65 के इकोनमी रेट से 467 रन खाए। 

ट्रेंट बोल्ट 

दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट इस साल दिल्ली की टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, लेकिन उतने ही मेहेंगे भी साबित हुए। बोल्ट ने 14  मैचों में 25.88 की औसत और 8.84 की इकोनमी रेट से 466 रन खाए। 

(जसविंदर सिंह/ CRICKETNMORE)


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS