आईपीएल के 11वे सीजन में कई नए रिकॉर्ड बने और टूटे, बहुत सारे नए खिलाडी उभरकर आए और कई बड़े खिलाड़ी फ्लॉप रहे | उसी बीच एक रिकॉर्ड ऐसा भी हैं आईपीएल में हर साल गेंद और बल्ले के बीच रोमांचक लड़ाई देखने को मिलती हैं| इस सीजन में बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे और गेंदबाजों की धुलाई हुई। आइए जानते हैं आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में। PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
सिद्धार्थ कॉल
सनराइज़र्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज़ सिद्धार्थ कॉल आईपीएल शुरुआती मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बलबूते टीम इंडिया में जगह बनाई। लेकिन आईपीएल के अंत तक आते आते वह आईपीएल 2018 ही नहीं बल्कि लीग के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज़्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कॉल ने हैदराबाद के लिए 17 मैच खेलते हुए 26.04 की औसत और 8.84 की इकोनमी रेट से 547 रन खाए।
टी-20 क्रिकेट मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो की इस साल विरोधी टीम के बल्लेबाजों की खूब पिटाई की। ब्रावो ने 16 मैचों में 38.07 की औसत और 9.96 की इकोनमी रेट से 533 रन लुटाए।
जयदेव उनादकट जो इस साल के सबसे महंगे गेंदबाज़ थे, वह इस आईपीएल में अपनी छवि के अनुसार प्रदर्शन करने में असफल रहे। जिसकी वजह से उनका नाम भी इस सूची में देखा जा सकता हैं। दो साल बाद आईपीएल में वापसी केर रही राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होने 15 मैच में 44.18 की औसत और 9.65 की इकोनमी रेट से 486 रन लुटाए।
दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट इस साल दिल्ली की टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, लेकिन उतने ही मेहेंगे भी साबित हुए। बोल्ट ने 14 मैचों में 25.88 की औसत और 8.84 की इकोनमी रेट से 466 रन खाए।