24 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2016 में प्ले ऑफ में जगह बनानें में सफल रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 24 मई को गुजरात लायंस के साथ प्ले ऑफ में खेले जाने वाले पहले मुकाबले में आपस में भिड़ेगी। बैंगलोर की टीम को प्ले ऑफ में पहुंचाने का पूरा- पूरा श्रेय विराट कोहली को जाता है क्योंकि जिस तरह से कोहली ने अहम मौके पर बल्लेबाजी की उससे बैंगलोर की टीम को जीत हासिल हुई है।
विराट कोहली ने अबतक 14 मैच में बल्लेबाजी करते हुए 91.90 की औसत के साथ 919 रन जड़े हैं। अब जब प्ले ऑफ में कोहली की टीम पहुंच गई है तो इस मौके पर आईए जानते हैं कोहली के द्वारा खेली गई टॉप 5 पारी जिसकी बदौलत बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही।
# 100 (63) बनाम गुजरात लायंस: 24 अप्रैल 2016 को राजकोट के मैदान पर खेला गया आईपीएल के 19वें मैच में कोहली ने केवल 63 गेंद पर 100 रनों की पारी खेलकर गुजरात लायंस के गेंदबाजों की हवा निकाल दी थी। कोहली की पारी का ही नतीजा था कि बैंगलोर की टीम ने 180 रन बना लिए थे। आईपीएल 2016 के सीजन में कोहली के द्वारा बनाया गया यह पहला शतक था। बैंगलोर की टीम यह मैच हार गई थी लेकिन कोहली के इस शतक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में आत्मविश्वास भर दिया था।