Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: 13 साल के इतिहास में आईपीएल में खेले गए हैं 13 सुपर ओवर, डालें एक नजर

आईपीएल का यह 13वां सीजन चल रहा है और अभी तक इस सीजन में कुल चार मैच सुपर ओवर में पहुंच चुके हैं। वैसे आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 13 मुकाबले ऐसे हुए हैं, जिनका फैसला सुपर ओवर

IANS News
By IANS News October 20, 2020 • 13:12 PM
 total of 13 IPL games have gone into the Super Over
total of 13 IPL games have gone into the Super Over (Image Credit: IANS)
Advertisement

आईपीएल का यह 13वां सीजन चल रहा है और अभी तक इस सीजन में कुल चार मैच सुपर ओवर में पहुंच चुके हैं। वैसे आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 13 मुकाबले ऐसे हुए हैं, जिनका फैसला सुपर ओवर में हुआ है। आइए नजर डालते हैं उन 13 मुकाबलों पर जो सुपर ओवर में गए :

राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (23 अप्रैल, 2009)

Trending


आईपीएल का पहला सुपर ओवर दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में राजस्थान और कोलकाता के बीच खेला गया था। दोनों टीमों ने 20-20 ओवरों में 150 रनों का बराबर का स्कोर किया था। सुपर ओवर में राजस्थान ने कोलकाता को हरा दिया था।

किंग्स इलेवन पंजाब बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (21 मार्च, 2010)

चेन्नई की टीम अपने घर पर खेल रही थी। 137 रनों का लक्ष्य वो हासिल नहीं कर पाई और स्कोर पंजाब के बराबर ही रहा था। सुपर ओवर में पंजाब ने हालांकि चेन्नई को हरा दिया।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर ( 7 अप्रैल 2013)

हैदराबाद और बैंगलोर ने दोनों ने 130 रनों का समान स्कोर किया था। राजीव गंधी क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच सुपर ओवर में पहुंचा और हैदराबाद मैच हार गई।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स (16 अप्रैल, 2013)

बैंगलोर को इस बार अपने घर में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ सुपर ओवर खेलना पड़ा था। 153 रनों का पीछा करते हुए स्कोर बराबर रहा था। सुपर ओवर में रवि रामपाल ने बैंगलोर को जीत दिला दी थी।

राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (29 अप्रैल, 2014)

कोलकाता और राजस्थान इस बार अबू धाबी में सुपर ओवर खेलने को मजबरू हुए। 152 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए कोलकाता ने स्कोर टाई कर लिया। सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने 11-11 रनों का स्कोर किया और मैच का फैसला इस बात से निकला की किसने ज्यादा बाउंड्रीज लगाई हैं, यहां राजस्थान ने बाजी मारी।

किंग्स XI पंजाब बनाम राजस्थान रॉयल्स (21 अप्रैल, 2015)

अहमदाबाद में 192 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए पंजाब लक्ष्य हासिल करने से चूक, अक्षर पटेल ने टीम को सुपर ओवर में पहुंचा दिया। पंजाब ने सुपर ओवर में नौ रनों से मैच जीत लिया।

मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात लायंस (29 अप्रैल, 2017)

20 ओवरों में दोनों टीमें 153 रनों का समान स्कोर खड़ा कर पाईं। जसप्रीत बुमराह ने सुपर ओवर में बेहतरीन प्रदर्शन कर मुंबई को जीत दिलाई।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (30 अप्रैल, 2019)

फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता ने दिल्ली के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा। दिल्ली ने स्कोर बराबर किया और फिर सुपर ओवर हुआ। दिल्ली ने सुपर ओवर में कोलकाता के सामने 11 रनों का लक्ष्य रखा और कगिसो रबादा ने दिल्ली को यह मैच जिता दिया।

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (2 मई, 2019)

163 रनों का पीछा करते हुए हैदराबाद के मनीष पांडे ने मुंबई के हार्दिक पांड्या पर आखिरी गेंद पर छक्का मार दिया और इस एलिमिनेटर मुकाबले को सुपर ओवर में पहुंचा दिया। बुमराह ने सुपर ओवर में सिर्फ आठ रन दिए और मुंबई ने यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स XI पंजाब (20 सितंबर, 2020)

मार्कस स्टोयनिस की आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी के कारण पंजाब मैच नहीं जीत सकी और स्टइनिस मैच को सुपर ओवर में ले गए। इस बार फिर रबादा ने सुपर ओवर में दिल्ली को जीत दिलाई।

 रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस (28 सितंबर, 2020)

बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। मुंबई ने स्कोर बराबर किया और सुपर ओवर में मैच जीता।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (18 अक्टूबर, 2020)

कोलकाता ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 163 रन बनाए। हैदराबाद भी 163 रन बना सकी। कोलकाता ने सुपर ओवर में मैच जीता।

किंग्स XI पंजाब बनाम मुंबई इंडियंस (18 अक्टूबर 2020)

यह मैच आईपीएल इतिहास के सबसे रोमांचक मैचों में दर्ज हुआ क्योंकि इस मैच में दो सुपर ओवर हुए। दोनों ने टीमों ने 176 रनों का स्कोर किया। मैच सुपर ओवर में गया जहां दोनों टीमों ने पांच-पांच रन बनाए। फिर दूसरा सुपर ओवर खेला गया और पंजाब ने जीत हासिल की।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement