total of 13 IPL games have gone into the Super Over (Image Credit: IANS)
आईपीएल का यह 13वां सीजन चल रहा है और अभी तक इस सीजन में कुल चार मैच सुपर ओवर में पहुंच चुके हैं। वैसे आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 13 मुकाबले ऐसे हुए हैं, जिनका फैसला सुपर ओवर में हुआ है। आइए नजर डालते हैं उन 13 मुकाबलों पर जो सुपर ओवर में गए :
राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (23 अप्रैल, 2009)
आईपीएल का पहला सुपर ओवर दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में राजस्थान और कोलकाता के बीच खेला गया था। दोनों टीमों ने 20-20 ओवरों में 150 रनों का बराबर का स्कोर किया था। सुपर ओवर में राजस्थान ने कोलकाता को हरा दिया था।