कुछ ही दिन पहले, पेसर जेसन होल्डर ने चार गेंदों में चार विकेट लेकर इंग्लैंड के रन चेज को आखिरी ओवर में ऐसा झटका दिया कि मैच ही उनके हाथ से निकल गया। वेस्टइंडीज ने पांचवां टी 20, 17 रन से जीतकर सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली।
सब जगह रिपोर्टिंग यही थी कि होल्डर ने 4 गेंद में 4 विकेट का रिकॉर्ड बनाया और उनके अतिरिक्त लसिथ मलिंगा, राशिद खान और कर्टिस कैंपर ही ऐसे पुरुष क्रिकेट के अन्य गेंदबाज हैं जिन्होंने एक टी 20 इंटरनेशनल में ये रिकॉर्ड बनाया। अगर इस कारनामे की केरेबियन मीडिया की रिपोर्ट पढ़ें तो वहां जिक्र है कि होल्डर ने 'बीवर-ट्रिक' (Beaver-Trick) बनाई। अब ये बीवर ट्रिक क्या है?
इसे समझने के लिए शुरुआत 3 गेंद में 3 विकेट से करनी होगी। फुटबॉल खिलाड़ी एक मैच में तीन गोल करता है, तो इसे 'हैट्रिक' कहा। हैट्रिक क्रिकेट की देन है- लगातार गेंदों में एक गेंदबाज के तीन विकेट। असल किस्सा बहुत पहले का है- 1780 के दशक के मशहूर हैम्बल्डन गेंदबाज डेविड हैरिस को अच्छी गेंदबाजी के बाद, सोना जड़ी हैट भेंट की गई हालांकि लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट नहीं लिए थे। इस तरह सबसे पहले लगातार विकेट से हैट जुड़ी। 1800 के आसपास कुछ क्लब, 3 गेंद में 3 विकेट लेने वाले को ऐसी टॉप हैट देने लगे जो सफेद ऊदबिलाव (बीवर) फर से बनती थी। अब लगातार विकेट से बीवर का नाम जुड़ा।