हालांकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का क्रिकेट करियर कमाल का है पर पता नहीं क्यों उनकी क्रिकेट को वह तारीफ़ नहीं मिली जिसके वे हकदार थे। क्रिकेट खेलना छोड़ा तो आम तौर पर विवाद, झगड़े और गुस्सा उनकी सबसे बड़ी पहचान बन गए। न तो इस से एशिया कप बचा, न ही वर्ल्ड कप......और इसी तरह से न ही आईपीएल।
एशिया कप में अगर सबसे खराब झड़प छांटनी हो तो इसके लिए भी ज्यादातर जानकार उनकी एक झड़प को ही चुनते हैं। अगर झड़प किसी पाकिस्तान क्रिकेटर से हो तो आसानी से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि माहौल कैसा बन गया होगा?
एशिया कप के दौरान ये झड़प थी गौतम गंभीर और कामरान अकमल के बीच। वैसे तो, टूर्नामेंट कोई भी हो, अगर मैच कट्टर प्रतिद्वंदियों भारत और पाकिस्तान के बीच है तो कुछ न कुछ मसालेदार चलता ही रहता है। ऐसी ही थी उन की एशिया कप में एक झड़प। चलिए सीधे 2010 एशिया कप में उस भारत-पाकिस्तान मैच पर चलते हैं जो 19 जून को खेला गया।