टी- 20 क्रिकेट में युवराज सिंह के यादगार 5 परफॉर्मेंस ()
ये सच है कि हालिया समय में युवराज की बल्लेबाजी में वो नशा नहीं दिखाई दे रहा है जिसके लिए युवराज क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में निवास किया करते थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर युवराज को जो मौके मिले उसमें उन्होंने एक बार फिर से अपने चाहने वालों के लिए आस जगा दी है कि आने वाले बड़े टूर्नामेंट में युवराज के बल्ले से रन निकलने वाले हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि युवराज बड़े मौके पर सभी को अचंभा कर सकते हैं।
अब जब टी- 20 का मौसम परवान चढ़ने लगा है और टी- 20 वर्ल्ड कप में बेहद ही कम दिन बचे हैं तो आईए हम जानते हैं युवराज के उन बेहतरीन 5 टी- 20 पारियों के बारे में जिनसे युवराज का करियर महान बना।
# 2007 टी- 20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 16 गेंद पर 58 रन


