Advertisement Amazon
Advertisement

भारत की अंडर-17 टीम स्पेन, जर्मनी दौरे पर जायेगी

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव शाजी प्रभाकरन ने स्पेन और जर्मनी के लिए रवाना होने से पहले भारत की अंडर-17 पुरुष टीम से मुलाकात की। भारतीय टीम थाईलैंड में जून-जुलाई में होने वाले एफसी अंडर 17 एशिया कप फाइनल राउंड की तैयारी के लिए इन दौरों में ट्रेनिंग करेगी और मैच खेलेगी।

Advertisement
IANS News
By IANS News April 08, 2023 • 17:14 PM
AIFF secretary general meets India U-17 team on eve of Spain, Germany tours
AIFF secretary general meets India U-17 team on eve of Spain, Germany tours (Image Source: IANS)

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव शाजी प्रभाकरन ने स्पेन और जर्मनी के लिए रवाना होने से पहले भारत की अंडर-17 पुरुष टीम से मुलाकात की। भारतीय टीम थाईलैंड में जून-जुलाई में होने वाले एफसी अंडर 17 एशिया कप फाइनल राउंड की तैयारी के लिए इन दौरों में ट्रेनिंग करेगी और मैच खेलेगी।

टीम इस समय गोवा में कैम्प कर रही है। मुलाकात के समय फेडरेशन के मुख्य तकनीकी अधिकारी विन्सेंट सुब्रमण्यम मौजूद थे।

कोच बिबिआनो फर्नांडिस के मार्गदर्शन में 25 सदस्यीय टीम 10 अप्रैल को मैड्रिड, स्पेन रवाना होगी। टीम वहां शीर्ष स्पेनिश प्रोफेशनल क्लबों की विभिन्न आयु वर्गों की अकादमी टीमों के खिलाफ छह मैच खेलेंगी।

भारतीय अंडर 17 टीम 16 मई को फ्रैंकफर्ट, जर्मनी के लिए रवाना होगी और दो मैत्री मैच खेलेगी।

भारतीय टीम आखिर में 31 मई को बैंकाक, थाईलैंड जायेगी जहां वह अंडर 17 एशिया कप के लिए आखिरी तैयारी करेगी।

भारत का पहला मैच 17 जून को वियतनाम से होगा।

भारतीय टीम आखिर में 31 मई को बैंकाक, थाईलैंड जायेगी जहां वह अंडर 17 एशिया कप के लिए आखिरी तैयारी करेगी।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से


Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement