एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता: भारत के विकास ने ग्रीको रोमन वर्ग में कांस्य पदक जीता (Image Source: Google)
Asian Wrestling Championships: ग्रीको रोमन पहलवान विकास ने कांस्य पदक जीतकर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारत की पदक संख्या को चार पहुंचा दिया।
विकास ने सोमवार को चीन के जियान टैन को एक मिनट 41 सेकंड में 8-0 से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया।
तीन अन्य भारतीय पहलवान सुमित (60), रोहित दहिया (82)और नरिंदर चीमा (97) भी पदक होड़ में थे लेकिन लेकिन तीनों कांस्य पदक मुकाबलों में हार गए।