बार्सिलोना ओपन: अल्काराज का खिताबी मुकाबला सितसिपास से (Image Source: Google)
शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने ब्रिटेन के डेनियल इवांस को 6-2, 6-2 से हराकर बार्सिलोना ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां उनका मुकाबला यूनान के स्टेफानोस सितसिपास से होगा।
अल्काराज 2016-18 तक लगातार तीन वर्ष खिताब जीतने वाले राफेल नडाल के बाद अपने खिताब का बचाव करने वाला पहला खिलाड़ी बनने का प्रयास कर रहे हैं।
अल्काराज का इस वर्ष 22-2 का रिकॉर्ड है। वह 2023 में अपने तीसरे टूर लेवल खिताब के लिए फाइनल में सितसिपास से मुकाबला करेंगे।