ब्राजील पैरा बैडमिंटन: प्रमोद भगत और सुकान्त कदम सेमीफाइनल में (Image Source: Google)
प्रमुख भारतीय शटलर प्रमोद भगत और विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी सुकान्त कदम ने ब्राजील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
भगत और कदम दोनों एकल और युगल के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।
प्रमोद ने पेरू के प्रेडो पाब्लो डी विनाटी को 30 मिनट में 21-7, 21-12 से पराजित किया। उनका सेमीफाइनल में जापान के डाइसके फुजिहारा से मुकाबला होगा। उन्होंने कदम के साथ युगल सेमीफाइनल में भी जगह बनायी है। हालांकि वह मिश्रित युगल के क्वार्टरफाइनल में हार गए।