एम्मा राडुकानू हाथ की चोट के कारण मैड्रिड ओपन से हटीं (Image Source: Google)
ब्रिटेन की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एम्मा राडुकानू बुधवार को अपने पहले दौर के मैच से कुछ घंटे पहले हाथ की चोट के कारण मैड्रिड ओपन से हट गयी हैं।
पूर्व यूएस ओपन चैंपियन का पहले दौर में विश्व की 73वें नंबर की खिलाड़ी विक्टोरिया टोमोवा से मुकाबला होना था और दूसरे दौर में उनकी संभावित भिड़ंत विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वीयाटेक से हो सकती थी।
राडुकानू की जगह लकी लूजर जूलिया ग्राभर ने ली है।