Hoping to make it more than twice this week: Tsitsipas chasing his third Monte Carlo title (Image Source: IANS)
दूसरी सीड स्टेफनोस सितसिपास और तीसरी सीड दानिल मेदवेदेव मोंटे कार्लो मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। टूर्नामेंट में सभी चार टॉप सीड सत्र के पहले क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुँच पाने में विफल रहे।
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार विश्व के नंबर एक नोवाक जोकोविच और चौथी सीड कैस्पर रूड इससे पहले गुरूवार को राउंड 16 में बाहर हो गए थे।
दो बार के गत चैंपियन यूनान के सितसिपास को टेलर फ्रिट्ज के साथ मुकाबले में 18 गलतियां भारी पड़ीं और अमेरिका के फ्रिट्ज ने यूनानी खिलाड़ी का 12 मैचों का विजय क्रम रोककर 70 मिनट में 6-2, 6-4 से जीत हासिल की।