Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईएसएसएफ विश्व कप: रुद्रांक्ष ने 10 मी एयर पिस्टल में जीता कांस्य

मौजूदा विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल ने आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल भोपाल में 10 मी एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया है जो टूर्नामेंट में उनका दूसरा पदक है। दूसरी तरफ चीन ने अपना स्वर्णिम अभियान जारी रखते हुए लगातार दूसरे दिन दांव पर लगे दोनों स्वर्ण पदक जीत लिए।

Advertisement
IANS News
By IANS News March 24, 2023 • 18:48 PM
ISSF World Cup: Rudrankksh wins 10m Air Rifle bronze; China extend golden run
ISSF World Cup: Rudrankksh wins 10m Air Rifle bronze; China extend golden run (Image Source: IANS)

मौजूदा विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल ने आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल भोपाल में 10 मी एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया है जो टूर्नामेंट में उनका दूसरा पदक है। दूसरी तरफ चीन ने अपना स्वर्णिम अभियान जारी रखते हुए लगातार दूसरे दिन दांव पर लगे दोनों स्वर्ण पदक जीत लिए।

चीन प्रतियोगिता में तीसरे दिन के बाद पांच स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक के साथ शीर्ष पर है जबकि भारत एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर है।

रुद्रांक्ष क्वालिफिकेशन में 631.0 का स्कोर कर चौथे स्थान पर थे।

25 शॉट के टॉप आठ रैंकिंग राउंड में रुद्रांक्ष पदक होड़ से बाहर दिखाई दे रहे थे लेकिन चौथी सीरीज में 53.5 के स्कोर के साथ वह होड़ में लौट आये।

उन्होंने 52.6 का मजबूत स्कोर किया जबकि तीसरे स्थान पर चल रहे चीन के यू हाओनान 51.5 का स्कोर कर चौथे स्थान पर रहे। रुद्रांक्ष ने इस तरह अपना दूसरा और ओवरआल चौथा विश्व कप मैडल जीता। 19 वर्षीय भारतीय का कुल स्कोर 262.3 रहा।

महिला 10 मी एयर राइफल में रमिता क्वालिफिकेशन में शीर्ष आठ फिनिशर्स में से एक रहीं लेकिन अंत में पदक नहीं जीत पायीं।

उन्होंने 52.6 का मजबूत स्कोर किया जबकि तीसरे स्थान पर चल रहे चीन के यू हाओनान 51.5 का स्कोर कर चौथे स्थान पर रहे। रुद्रांक्ष ने इस तरह अपना दूसरा और ओवरआल चौथा विश्व कप मैडल जीता। 19 वर्षीय भारतीय का कुल स्कोर 262.3 रहा।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से


Advertisement
TAGS
Advertisement