चोट के चलते मैड्रिड ओपन से बाहर हुई जाबेउर (Image Source: Google)
पिछले साल मैड्रिड ओपन में अपना पहला करियर डब्ल्यूटीए 1000 खिताब जीतने वाली वल्र्ड नंबर 4 ऑन्स जाबेउर इस सीजन में अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाएगी। वह बायीं पिंडली की चोट के कारण टूनार्मेंट से बाहर हो गई हैं।
ट्यूनीशिया की जाबेउर ने पिछले हफ्ते के स्टटगार्ट ओपन के अंतिम चार में जगह बनाई, लेकिन पैर में चोट के कारण 3-0 से पिछड़ते हुए वल्र्ड नंबर 1 इगा स्वोटेक के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में रिटायर हो गई।
दो बार की ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट ने अपनी चोट के बारे में अपडेट देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।