Jannik Sinner (Image Source: IANS)
इटली के जानिक सिनर ने कार्लोस अल्काराज को शुक्रवार रात मियामी ओपन के सेमीफाइनल में हराकर स्पेनिश खिलाड़ी की नंबर एक रैंकिंग पर बादशाहत खत्म कर दी।
सिनर ने अल्काराज को पहला सेट हारने के बाद वापसी करते हुए 6-7(4), 6-4, 6-2 से हराया और फाइनल में जगह बना ली। इस हार के साथ अल्काराज का एटीपी रैंकिंग में नंबर एक स्थान भी छिन गया। अब सोमवार को जारी होने वाली रैंकिंग में सर्बिया के नोवाक जोकोविच फिर से नंबर एक बन जाएंगे।
इस जीत से सिनर ने दो सप्ताह पहले अल्काराज से इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला चुका लिया।