खेलो इंडिया डब्लूएचएल: हरियाणा हॉकी अकादमी ने मुकाबला जीता (Image Source: IANS)
हरियाणा हॉकी अकादमी और साई बीएएल टीम ने खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग (अंडर-21, चरण 2) के चौथे दिन अपने-अपने मुकाबले जीत लिए।
दिन के पहले मैच में हरियाणा हॉकी अकादमी ने एचआईएम हॉकी अकादमी को 7-3 से हराया। हरियाणा टीम की तरफ से भतेरी (4, 47), पूजा (14, 18), सीमा (23) और शशि खाशा (35, 52) ने गोल किये।
एचआईएम हॉकी अकादमी की तरफ से सुभम (22), सिमरनजीत कौर (32) और रजनी (59) ने गोल किये।