Magnus Carlsen wins 2022 Tour with event to spare after storming into Aimchess Rapid semifinal. (Image Source: IANS)
विश्व चैंपियन नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने मेल्टवाटर चैंपियंस चैस टूर के अंतिम चरण में अपने अभियान की शानदार शुरूआत करते हुए अमेरिका के वेस्ली सो को मंगलवार (भारतीय समयानुसार) को हरा दिया।
वर्ष का अपना पहला टूर इवेंट खेलते हुए सो का कड़ा संघर्ष करना पड़ा जबकि कार्लसन मुकावले में कई गलतियां करने के बावजूद विजेता बने।
बर्लिन ओपनिंग में खेली गयी पहली बाजी ड्रा रही जबकि दूसरी बाजी काफी उतार चढ़ाव के बाद 113 चालों में ड्रा रही। कार्लसन ने तीसरी बाजी जीतकर मुकाबले में 2-1 की बढ़त बना ली। मुकाबले को बराबरी पर ले जाने के लिए सो को आखिरी रैपिड गेम जीतने की जरूरत थी।