मोंटे कार्लो मास्टर्स : थिएम को हराकर तीसरे चरण में पहुंचे रूने (Image Source: Google)
पिछले सीजन लाल बजरी पर शानदार प्रदर्शन करने वाले डेनमार्क के होल्गर रूने ने मोंटे कार्लो मास्टर्स 2023 के अपने पहले मुकाबले में डॉमिनिक थिएम को सीधे सेटों में हराकर एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
पिछले साल म्यूनिख में अपना पहला एटीपी टूर खिताब जीतने के बाद रोलां गैरो में पहले ग्रैंड स्लैम क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने वाले होल्गर ने बुधवार रात थिएम को 6-4, 6-2 से परास्त किया।
मोनाको में तीसरी बार खेल रहे होल्गर पहली बार तीसरे दौर में पहुंचे हैं। इससे पहले 2021 में पदार्पण करते हुए पहले दौर में और 2022 में दूसरे दौर में उन्हें कैस्पर रूड के हाथों हार मिली थी।