Olympic champion Holub-Kowalik suspends sprinter career (Image Source: IANS)
दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पोलैंड की स्प्रिंटर मालगोरजाता होलुब कोवालिक ने घोषणा की है कि वह गर्भवती हैं और अपना करियर निलंबित कर रही हैं।
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार कोवालिक ने साथ ही कहा कि वह नहीं जानती कि वह ट्रैक पर लौट भी पाएंगी या नहीं ।
30 वर्षीय एथलीट ने 2020 टोक्यो ओलम्पिक में पोलैंड के लिए दो पदक जीते थे। उन्होंने महिला चार गुना 400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक और मिश्रित रिले में कांस्य पदक जीता।