पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर रानी रामपाल ने चुप्पी साधी (Image Source: Google)
भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर बुधवार को कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कथित आरोप लगाते हुए इस वर्ष जनवरी में विरोध प्रदर्शन किया था लेकिन उनकी मांगों का कोई हल न निकलने पर उन्होंने फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।
जब आईएएनएस ने रानी रामपाल से इस बारे में पूछा कि क्या उन्होंने कभी ऐसा सोचा था ऐसा दिन भी आएगा जब महिला पहलवानों को धरने पर बैठना पड़ेगा, उन्होंने कहा, जीवन बड़ा अनिश्चित है। कोई नहीं जानता कि ऐसा दिन भी आएगा।