Sabalenka. (Image Source: IANS)
मियामी, 28 मार्च विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने मियामी ओपन के चौथे दौर में 16वीं सीड बारबोरा क्रेजिकोवा को 6-3, 6-2 से हराकर सत्र के अपने पांचवें क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
सोमवार की इस एकतरफा जीत के साथ सबालेंका ने सत्र में अपना रिकॉर्ड 20-2 पहुंचा दिया है। सबालेंका और क्रेजिकोवा के बीच यह तीसरा मुकाबला था। तीनों मुकाबले सत्र के पहले डब्लूटीए 1000 टूर्नामेंटों में आये हैं।
क्रेजिकोवा ने फरवरी में दुबई टेनिस चैंपियनशिप में खिताब जीतने के दौरान सबालेंका को हराया था। सबालेंका ने दो सप्ताह पहले बीएनपी परीबा ओपन में इस हार का बदला चुकाया था।