Advertisement Amazon
Advertisement

निशानेबाजी: शाहू , शिवा ने विश्व कप टीम में जगह बनायी

देश में निशानेबाजी की नियंत्रण संस्था भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने बाकू (अजरबैजान) में आठ से 15 मई तक होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/ पिस्टल के लिए 22 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

Advertisement
IANS News
By IANS News March 31, 2023 • 20:14 PM
Shahu, Shiva make the cut for the upcoming Baku World Cup
Shahu, Shiva make the cut for the upcoming Baku World Cup (Image Source: IANS)

देश में निशानेबाजी की नियंत्रण संस्था भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने बाकू (अजरबैजान) में आठ से 15 मई तक होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/ पिस्टल के लिए 22 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

यह इस वर्ष का चौथा विश्व कप चरण होगा। तीसरा विश्व कप हाल ही में भोपाल में हुआ था। चौथा 11 अप्रैल से लीमा, पेरू में होगा जिसमें भारत हिस्सा नहीं लेगा।

एनआरएआई ने शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि शाहू तुषार माने ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल और शिवा नरवाल ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में जगह बनायी है। ये भोपाल विश्व कप टीम से दो नए चेहरे हैं।

शाहू ने दिव्यांश सिंह पंवार की जगह ली है जबकि शिवा नरवाल ने सुमित रमन की जगह ली है। ईशा सिंह ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में मनु भाकर की जगह ली है। मनु बाकू में 25 मी स्पर्धा में ही हिस्सा लेंगी।

एयर राइफल और पिस्टल निशानेबाज अब भोपाल में दो सप्ताह तक राष्ट्रीय चयन ट्रायल में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं।

शाहू ने दिव्यांश सिंह पंवार की जगह ली है जबकि शिवा नरवाल ने सुमित रमन की जगह ली है। ईशा सिंह ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में मनु भाकर की जगह ली है। मनु बाकू में 25 मी स्पर्धा में ही हिस्सा लेंगी।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से


Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement