Shahu, Shiva make the cut for the upcoming Baku World Cup (Image Source: IANS)
देश में निशानेबाजी की नियंत्रण संस्था भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने बाकू (अजरबैजान) में आठ से 15 मई तक होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/ पिस्टल के लिए 22 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
यह इस वर्ष का चौथा विश्व कप चरण होगा। तीसरा विश्व कप हाल ही में भोपाल में हुआ था। चौथा 11 अप्रैल से लीमा, पेरू में होगा जिसमें भारत हिस्सा नहीं लेगा।
एनआरएआई ने शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि शाहू तुषार माने ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल और शिवा नरवाल ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में जगह बनायी है। ये भोपाल विश्व कप टीम से दो नए चेहरे हैं।