Advertisement
Advertisement
Advertisement

शरत कमल और सत्यन में होगा खिताबी मुकाबला

अनुभवी खिलाड़ी अचंत शरत कमल (आईओसीएल) और जी सत्यन (ओएनजीसी) के बीच 41वें पीएसपीबी अंतर इकाई टेबल टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। पुरुष एकल वर्ग के पहले सेमीफाइनल में शरत ने पहला गेम युवा...

Advertisement
IANS News
By IANS News April 21, 2023 • 10:40 AM
शरत कमल और सत्यन में होगा खिताबी मुकाबला
शरत कमल और सत्यन में होगा खिताबी मुकाबला (Image Source: Google)

अनुभवी खिलाड़ी अचंत शरत कमल (आईओसीएल) और जी सत्यन (ओएनजीसी) के बीच 41वें पीएसपीबी अंतर इकाई टेबल टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

पुरुष एकल वर्ग के पहले सेमीफाइनल में शरत ने पहला गेम युवा खिलाड़ी अंकुर भट्टाचार्य से 6-11 से गंवाया लेकिन फिर अपने बेसिक्स पर लौटे और अगले चार गेम 11-9, 11-9, 11-7, 11-8 से जीतते हुए 4-1 से बेस्ट ऑफ सेवन का मुकाबला जीत लिया।

अगले सेमीफाइनल में मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन सत्यन ने अपने टीम साथी सौरभ साहा को आसानी से 4-0 (11-8, 11-8, 11-6, 11-8) से पराजित किया। फाइनल शुक्रवार को खेला जाएगा।

महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में युवा और अनुभव का मुकाबला हुआ। पहले सेमीफाइनल में प्रतिभाशाली जूनियर खिलाड़ी यशस्विनी घोरपड़े (आयल) ने दिव्या देशपांडे (ओएनजीसी) को 4-2 (11-4, 11-8, 3-11, 3-11, 11-6, 11-9) से हराया।

दूसरे सेमीफाइनल में टी रीथ रिश्या (आईओसीएल) ने अपनी टीम साथी और जूनियर खिलाड़ी जेनिफर वर्घीस को 4-3 (5-11, 10-12, 11-9, 6-11, 11-8, 11-7, 11-4) से पराजित किया।

Also Read: IPL T20 Points Table

वेटरन फाइनल पंकज गुप्ता (ओएनजीसी) और उनके टीम साथी एलवी ठाकरे के बीच खेला जाएगा।


Advertisement
TAGS
Advertisement