132nd Durand Cup: Mumbai City FC to take on Mohammedan Sporting in Kolkata (Image Source: IANS)
Mumbai City FC: मौजूदा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) विजेता मुंबई सिटी एफसी 132वें डूरंड कप के ग्रुप बी मुकाबले में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के खिलाफ मैदान में उतरकर अपने घरेलू फुटबॉल अभियान की शुरुआत करेगी।
सुपर शनिवार के दिन बोडोलैंड एफसी कोकराझार में पहले डूरंड कप मैच में राजस्थान यूनाइटेड एफसी से भिड़ेगी।
हालांकि, सभी की निगाहें मुंबई सिटी एफसी और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के बीच कोलकाता में होने वाले मुकाबले पर होंगी।