Akash Kumar enters finals of 21st Mustafa Hajrulahovic Memorial tournament (Image Source: IANS)
Mustafa Hajrulahovic Memorial: विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता आकाश कुमार (57 किग्रा) ने बोस्निया में चल रहे 21वें मुस्तफा हजरूलाहोविक मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के पहले दिन फिलिस्तीन के वसीम अबुसल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
आकाश ने मुकाबले की आक्रामक शुरुआत की और पहले राउंड से ही नियंत्रण में दिखे।
वसीम ने दूसरे राउंड में जवाबी हमला करने की कोशिश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली क्योंकि आकाश के आक्रामक मुक्के लगातार उन पर बरसते रहे और उन्होंने पूरे मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।