तीरंदाजी में भारतीय महिला टीम ने जीता ब्रॉन्ज
Asian Games: अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर की भारतीय टीम ने शुक्रवार को एशियाई खेलों में रिकर्व महिला टीम प्रतियोगिता में वियतनाम को हराकर भारत के लिए कांस्य पदक जीता।
Asian Games: अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर की भारतीय टीम ने शुक्रवार को एशियाई खेलों में रिकर्व महिला टीम प्रतियोगिता में वियतनाम को हराकर भारत के लिए कांस्य पदक जीता।
तीरंदाजी के रिकर्व वर्ग में यह भारत का पहला पदक है जबकि कंपाउंड वर्ग में उन्होंने तीन स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा बनाया है। इसके साथ ही 19वें एशियाई खेलों में भारत के कुल पदकों की संख्या 87 हो गई है।
भारतीयों ने पहला सेट 56-52 से जीता लेकिन उनके विरोधियों ने वापसी करते हुए दूसरा सेट 56-55 से जीत लिया। इसके बाद भी दोनों टीमों के बीच शानदार टक्कर हुई लेकिन बाजी भारत ने मारी।
फिर, ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में भारत ने वियतनाम को 6-2 से हराया।