Boxing: Boxing: Manju, Manish lead Indian squad in Mustafa Hajrulahovic Memorial Tournament (Image Source: IANS)
Mustafa Hajrulahovic Memorial Tournament: साराजेवो, बोस्निया और हर्जेगोविना में 21वें मुस्तफा हजरूलाहोविक मेमोरियल टूर्नामेंट में 6 पुरुष और 5 महिला मुक्केबाजों वाली 11 सदस्यीय मजबूत भारतीय टीम भाग लेने के लिए तैयार है।
मुकाबले 6 सितंबर से शुरू होंगे और 9 सितंबर तक खेले जाएंगे।
महिला टीम का नेतृत्व 2019 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मंजू रानी (50 किग्रा) और युवा विश्व चैंपियन ज्योति (54 किग्रा) और शशी चोपड़ा (60 किग्रा) कर रही हैं।