Diego Gomez strikes as Paraguay stun Brazil in World Cup qualifier (Image Source: IANS)
Diego Gomez:
![]()
असुनसियन, 11 सितम्बर (आईएएनएस) जून 2008 के बाद पहली बार पैराग्वे ने विश्व कप क्वालीफायर में ब्राजील को हराया, क्योंकि उन्होंने पांच बार के विश्व चैंपियन को 1-0 से हरा दिया। डिएगो गोमेज ने पहले हाफ में शानदार गोल कर इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।