India squad for SAFF U-19 Women’s Championship announced (Image Source: IANS)
SAFF U: अंडर-19 महिला राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच शुक्ला दत्ता ने सोमवार को 2 से 8 फरवरी तक बांग्लादेश के ढाका में होने वाली सैफ अंडर-19 महिला चैंपियनशिप-2024 के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
भारतीय टीम 30 जनवरी 2024 को बांग्लादेश के लिए रवाना होगी।
भारतीय अंडर-19 लड़कियां, जो 2021 संस्करण में उपविजेता रहीं, 2 फरवरी, को भूटान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। फिर, 4 फरवरी को गत चैंपियन बांग्लादेश और 6 फरवरी को नेपाल से भिड़ेंगी।