IOC Executive Board proposes new members for election to Session in Mumbai (Image Source: IANS)
IOC Executive Board: अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने शुक्रवार को 141वें आईओसी सत्र में चुनाव के लिए आठ नए आईओसी सदस्यों का प्रस्ताव देने पर सहमति व्यक्त की। इसकी बैठक इस साल 15 से 17 अक्टूबर तक मुंबई में होगी।
आईओसी कार्यकारी बोर्ड (ईबी) ने आईओसी सदस्य चुनाव आयोग की सिफारिशों के बाद यह प्रस्ताव रखा।
संगठन ने शुक्रवार को आईओसी कार्यकारी बोर्ड की एक बैठक के बाद विज्ञप्ति में बताया कि ईबी ने आयु सीमा के भीतर सात आईओसी सदस्यों के पुन: चुनाव के साथ-साथ दो आईओसी सदस्यों के कार्यकाल के विस्तार का भी प्रस्ताव रखा है।