ITF Kalaburagi Open: Ramkumar Ramanathan clinches singles crown, second title in a row (Image Source: IANS)
ITF Kalaburagi Open:
कालाबुरागी (कर्नाटक), 3 दिसंबर (आईएएनएस) रामकुमार रामनाथन ने रविवार को यहां चंद्रशेखर पाटिल स्टेडियम में आईटीएफ कालाबुरागी ओपन जीतकर 57 दिनों के अंतराल में अपना तीसरा आईटीएफ खिताब जीता। लगभग एकतरफा फाइनल में, रामकुमार ने अपने ऑस्ट्रियाई प्रतिद्वंद्वी डेविड पिचलर की चुनौती को 64 मिनट में सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से ध्वस्त कर दिया।