Manipuri Wushu players, coach left out of Asiad squad (Image Source: IANS)
Manipuri Wushu: मणिपुर के वुशु खिलाड़ियों और कोच को चीन के हांगझू में 23 सितंबर से शुरू होने वाले 19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। अधिकारियों ने यहां शनिवार को यह जानकारी दी।
मणिपुर सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि मणिपुर के हंजाबम कर्णजीत शर्मा और लीमापोकपम सनातोम्बी चानू, दोनों मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन हैं और पटियाला में प्रशिक्षण ले रहे हैं, ट्रायल के लिए चुने जाने के बावजूद उन्हें भारतीय टीम में अपना नाम नहीं मिला।
अधिकारी ने कहा, सबसे वरिष्ठ और अनुभवी कोच होने के बावजूद कोच मायांगलमबम सचिदानंद को लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय टीम से बाहर रखा गया है, जिन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियन तैयार किए हैं।