Meenakshi, Sakshi, Pooja Rani, Hitesh and Jugnoo storm into the finals of the World Boxing Cup 2025 (Image Source: IANS)
World Boxing Cup: मीनाक्षी (48 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), पूजा रानी (80 किग्रा) के अलावा हितेश गुलिया (पुरुष 70 किग्रा) और जुगनू (85 किग्रा) ने शनिवार को कजाकिस्तान के अस्ताना में चल रही विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में अपने-अपने भार वर्ग के फाइनल में जगह बना ली। रविवार को फाइनल में भारत का मुक्केबाजी दल छह स्वर्ण पदकों के लिए मुकाबला करेगा।
अस्ताना में भारत के 11 पदक सुनिश्चित हो चुके हैं। अविनाश जामवाल (पुरुष 65 किग्रा) फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में हैं।
मीनाक्षी ने शनिवार को 48 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में तुर्की की नर्सलेन याल्गेटकिन को 5:0 से हराया। इसके बाद साक्षी ने उज्बेकिस्तान की फेरुजा काजाकोवा को 54 किग्रा वर्ग में हराकर फाइनल में जगह बनाई।