Premier League: Haaland scores four as Man City close gap with leaders Arsenal (Image Source: IANS)
Premier League:
![]()
मैनचेस्टर, 5 मई (आईएएनएस) एर्लिंग हालैंड ने सनसनीखेज प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक सहित चार गोल दागे और मैनचेस्टर सिटी को एतिहाद स्टेडियम में वॉल्वरहैम्प्टन वांडरर्स पर 5-1 से निर्णायक जीत दिलाई, जो प्रीमियर लीग शिखर से एक अंक के करीब पहुंच गए हैं।