Real Kabaddi season 3 to kickstart from Sep 22, final on Oct 1 (Image Source: IANS)
Real Kabaddi: रियल कबड्डी के सीजन-3 का आगाज 22 सितंबर से होगा और टूर्नामेंट का फाइनल 1 अक्टूबर को खेला जाएगा। इल बीच खिलाड़ियों को अपनी तैयारी पूरी करने का पूरा पर्याप्त समय मिलेगा।
आयोजकों अटलांचर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने लीग के लिए नकद पुरस्कार को भी बढ़ाकर कुल पुरस्कार राशि के रूप में 21 लाख कर दिया है और इसमें 31 मैच होंगे। आयोजकों ने यह भी घोषणा की कि वॉयकाम18 एक प्रसारण भागीदार के रूप में शामिल होगा और सीजन का सीधा प्रसारण जियो सिनेमा पर किया जाएगा।
लीग में आठ टीमें शामिल हैं- जयपुर जगुआर, शेखावटी किंग्स, चंबल पाइरेट्स, मेवाड़ मोंक्स, बीकाणा राइडर्स, जोधाना वॉरियर्स, अरावली ईगल्स और सिंह सूरमा।