S. Korea eyeing Asian Cup after World Cup qualifier win over China (Image Source: IANS)
Asian Cup:
शेनझेन 22 नवंबर (आईएएनएस) दक्षिण कोरिया ने मंगलवार को यहां 2026 फीफा विश्व कप एशियाई जोन क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के दूसरे चरण के ग्रुप सी में चीन को 3-0 से हराकर अगले साल का एशिया कप जीतने का लक्ष्य रखा है।