National Selection Trials: हरियाणा की युवा पिस्टल शूटर सुरूचि, जिन्होंने इस नए सीजन में नेशनल्स में सात स्वर्ण पदक जीतकर और फिर नेशनल गेम्स में दो और स्वर्ण पदक जोड़कर सनसनी मचा दी थी, अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए एक बार फिर घरेलू दिग्गजों को पछाड़कर दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे राइफल/पिस्टल नेशनल सिलेक्शन ट्रायल्स (ग्रुप ए) में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टी1 प्रतियोगिता जीतने में सफल रहीं।
दिन के अन्य दो फाइनल्स- पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन (3पी) टी2 और पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टी1-भी हाल ही में राष्ट्रीय चैंपियन बने निशानेबाजों के नाम रहे। नेवी के किरण अंकुश जाधव ने 3पी का खिताब जीता, जबकि आर्मी के वरुण तोमर ने पुरुषों की एयर पिस्टल स्पर्धा में बाज़ी मारी।
पेरिस ओलंपिक की दोहरी कांस्य पदक विजेता मनु भाकर भी दिन की एक प्रमुख आकर्षण रहीं, जिन्होंने महिलाओं की एयर पिस्टल में तीसरा स्थान हासिल कर बीते सप्ताह हुए तीनों ट्रायल्स में पोडियम फिनिश दर्ज किया।